40-one liners for several exams(floriculture)-5
- पुष्प उत्पादन में क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रथम राज्य है- कर्नाटक
- कुल पुष्प उत्पादन की दृष्टि से प्रथम राज्य है- तमिलनाडु
- विश्व में 4 बड़े पुष्प उत्पादों के निर्यातक देश हैं- क्रमशः नीदरलैंड 58%, कोलंबिया 14%, इजराइल 4%, तथा केन्या 3.2%#paperout.in
- विश्व में 4 सर्वाधिक पुष्प उत्पादन के आयातक देश हैं- क्रमशः जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस
- भारत विश्व का सर्वाधिक खुला फूल उत्पादक राष्ट्र है
- संसार में प्रति व्यक्ति सर्वाधिक फूलों की खपत वाला देश है- स्विट्ज़रलैंड व नार्वे
- विश्व का सबसे बड़ा पुष्प बाजार नीदरलैंड के अल्समीर में लगता है
- अर्जुन, सिंदूर तथा रक्तगन्धा गुलाब की किस्में है जो कट फ्लावर के लिए प्रसिद्ध है
- भारत का राम बाग गार्डन बाबर ने बनवाया था जो आगरा में स्थित है
- ब्रिटेन सार्वधिक सूखे फूलों का आयात करता है
- अरुणाचल प्रदेश को ऑर्किड की विभिन्न किस्मों का घर कहा जाता है#paperout.in
- पायरेथ्रम कीटनाशक पदार्थ का प्रयोग मच्छर मारने वाली दवा में किया जाता है वह गुलदाउदी(क्राइसेन्थीनस) तथा गेंदा के फूल से प्राप्त किया जाता है
- बोनसाई बौने पौधे उगाने की जापानी कला है, जिसमें पेड़ों को गमले में उगाकर बौना बनाया जाता है
- ग्लेडियोलस को सोर्ड लिली भी कहते हैं
- गुलाब के 30 से 50 कुंतल फूलों से 1 किलोग्राम तेल निकाला जाता है
- राष्ट्रपति भवन गार्डन का डिजाइन एडविन लुटियंस ने तैयार किया था#paperout.in
- चंडीगढ़ का रॉक गार्डन नेक चंद सैनी ने तैयार किया था
- इंडियन बॉटनिकल गार्डन कोलकाता की स्थापना सन 1787 में हुई थी और इसी गार्डन में भारत का सबसे प्राचीन बरगद का पेड़ है
- गुलाब प्रेम का, फ्रंथमैरीगोल्ड दुख का, चमेली स्नेह का तथा लिली शुद्धता का सूचक होता है#paperout.in
- भारत में सर्वाधिक कट फ्लावर के तौर पर निर्यात गुलाब के फूल का किया जाता है
- लूज फ्लावर के उत्पादन क्षेत्रफल की दृष्टि से चमेली का प्रथम स्थान है
- भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल है जबकि फूलों का राजा गुलाब है
- भारत में लालबाग बैंगलोर में, मुगल गार्डन नई दिल्ली में, वृंदावन गार्डन मैसूर में, राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान लखनऊ में, राष्ट्रीय उद्यान ऊटी में तथा जाकिर गुलाब उद्यान चंडीगढ़ में स्थित है#paperout.in
- विश्व पुष्प व्यापार में भारत की हिस्सेदारी मात्र 0.65% है
- लैंडस्केपिंग और पुष्प विज्ञान की शाखा आई.ए.आर.आई. नई दिल्ली में सन 1983 में खोली गई थी
- डॉक्टर के. एल. चड्ढा प्रथम हॉर्टिकल्चर कमिश्नर तथा नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के प्रथम एक्जक्यूटिव डायरेक्टर थे
- फूल वाले पौधों में आर्केडिएसी सबसे बड़ा कुल है, सबसे ज्यादा संकर किस्में आर्किड में ही निकाली गई है#paperout.in
- बाबर ने 1526 ईस्वी में पानीपत हरियाणा में सबसे पहला गार्डन बनवाया था
- अलंकृत बल्बस पौधों में ग्लेडियोलस का क्षेत्रफल सबसे अधिक है, इसके बाद नारसियस आता है
- पोलार्डिंग पर्णपाती वृक्षों की औपचारिक ट्रेनिंग व प्रूनिंग तकनीक है जो वृक्षों की उचाई को रोकती है और शीर्ष पर घनी पत्तियों को पैदा करती है
- हरबेसियस बॉर्डर शब्द सर्वप्रथम जी. सर्कल ने दिया था
- डायमंड बेतिया विश्व का नंबर वन 4 इयर्स पौधा अर्थात हरी पत्ती वाला पौधा है
- रेक्स विगोनिया का प्रवर्धन लीफ कटिंग द्वारा किया जाता है
- डॉ आर. आर. पाल बोगनविलिया का एक महत्वपूर्ण रूट स्टॉक है#paperout.in
- इकेबाना तथा मोरीमोनो जापानी पुष्प प्रबंधन का तरीका है
- बोनसाई कल्चर का उत्पत्ति स्थान चीन माना जाता है
- जैस्मिन शब्द अरबी भाषा के यासमीन से लिया गया है
- सर्वप्रथम नूरजहां ने गुलाब का तेल निकाला था और इसे इत्रे जहांगीर नाम दिया था
- अंतरराष्ट्रीय फूल मंडी नीदरलैंड के अल्पसीर में स्थित है
- कमल भारत के साथ-साथ मिस्र का राष्ट्रीय पुष्प है#paperout.in
किसी प्रश्न या सुझाव हेतु आप हमें 9453513579, 7007143425 पर whatsaap कर सकते हैं, हमारे facebook page से जुड़ सकते हैं 🤓
अथवा
आप हमें नीचे comment box👇 में भी लिख सकते हैं
40-one liners for several exams(floriculture)-5
Reviewed by Ravi kumaR
on
March 25, 2018
Rating:
No comments: