51-one liners for several exams(environment + agrometeorology special)-3
- राष्ट्रीय जैव विविधता मंडल (NBB) स्थित है- चेन्नई में
- चाय का सर्वाधिक उत्पादन तथा उपभोग करने वाला प्रथम देश है- भारत
- भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है- श्रीनगर
- जैविक खेती के जनक हैं- अल्बर्ट होवार्ड
- आधुनिक आनुवंशिकी विज्ञान के जन्मदाता है- टी.एच.मोर्गन
- विश्व खाद्य पुरस्कार 2012 किस वैज्ञानिक को दिया गया था- डेनियल हिलेल को
- सीरियोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है- फसल चक्र का#paperout.in
- भारत में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुग्ध मिशन का प्रारंभ किया गया था- 20 अप्रैल 2012
- नेशनल एग्रीकल्चर इनोवेशन प्रोजेक्ट (naip) जो जुलाई 2006 में प्रारंभ किया गया था इस प्रोजेक्ट के फंड का स्रोत है- विश्व बैंक
- एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर कब प्रारंभ किए गए थे- सन 2002 में
- राष्ट्रीय प्रसार सेवा कब प्रारंभ की गई थी- 2 अक्टूबर 1953 को
- भारत किस उर्वरक को सबसे ज्यादा आयात करता है- पोटाश
- आलू की फसल काजल भाग है- 50 से 70 सेंटीमीटर
- WMO(WORLD METEOROLOGICAL ORGANIZATION)- जिनेवा स्विट्जरलैंड में स्थित है
- WMO की स्थापना कब हुई थी- सन 1951 में
- IMD(INDIAN METEOROLOGICAL DEPARTMET) जिसकी स्थापना सन 1875 में हुई, कहां स्थित है- पुणे महाराष्ट्र#paperout.in
- आई. एम. डी. के अंतर्गत कृषि मौसम अनुभाग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी- सन 1932
- आईएमडी द्वारा कृषि मौसम बुलेटिन का प्रारंभ किस वर्ष से किया गया था- सन 1945
- आईएमडी देश के कृषकों के लिए वर्षा व मौसम संबंधी एटलस प्रकाशित करता है
- आईसीआर ने आई.एम.डी. के सहयोग से सर्वप्रथम सन 1948 में मौसम एवं फसल संबंधी आंकड़ों के सहयोग से फसल मौसम योजना तैयार की
- ICAR ने क्लाइमेटोलॉजी सेक्शन की शुरुआत सर्वप्रथम 1968 में सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टिट्यूट जोधपुर राजस्थान में की
- भारत में अधिकतम वर्षा दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है
- 1 मेगा पास्कल 10 बार के बराबर होता है
- वायु की गति 100 से 120 किलोमीटर/घंटा तूफान तथा 120 किलोमीटर/घंटा से अधिक हरीकेन कहलाती है#paperout.in
- भारत में कुल GHG(ग्रीन हाउस गैसेस) का 28% उत्सर्जन कृषि क्षेत्र में होता है
- 24 घंटे में न्यूनतम कितनी वर्षा होने पर वह दिन वर्षा का दिन(RAINY DAY) कहलाता है- 2.5 मिली मीटर से अधिक
- जलवायु के वर्गीकरण का प्रयास करने वाले प्रथम वैज्ञानिक थे- डिकैन्डोल
- सर्वप्रथम किस क्लोरोफ्लोरोकार्बन की खोज की गई थी- सीएफसी-12
- साधारण वर्षा का पी एच मान होता है- 5.6
- भारत में बोए गए शुद्ध क्षेत्र(142 मिलियन हेक्टेयर) का कितना क्षेत्र वर्षा धारित है- 90 मिलियन हेक्टेयर
- भारत में वर्षा धारित क्षेत्र से कुल कृषि उत्पादन का कितना हिस्सा प्राप्त होता है- 42%
- भारत में Agrometeorology के पिता कहे जाते हैं- प्रोफेसर एल. ए. रामदास
- जलवायु परिवर्तन से भारत में किन फसलों की उत्पादकता कम होने का अनुमान है- अनाज वाली फसलें#paperout.in
- चारागाह सुधारने के लिए जीरो टिलेज का सर्वप्रथम प्रयोग किस देश द्वारा किया गया था है- USA
- भारत में विश्व के कुल वनों का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल है- 1.2%
- स्थलीय पारितंत्र में सर्वाधिक बड़ा होता है- वन परितंत्र
- किस रंग की किरणों में पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सार्वधिक करते हैं- लाल व नीला
- ज्वालामुखी के विस्फोट से किस तत्व का प्राकृतिक चक्र सर्वाधिक प्रभावित होता है- फास्फोरस
- राष्ट्रीय वन नीति की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी- सन 1894
- राष्ट्रीय वन नीति की स्थापना किस वर्ष हुई- सन 1988
- वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब आया- सन 1972
- जैव विविधता अधिनियम कब आया था- सन 2002
- नेशनल बायोडायवर्सिटी एक्शन प्लान किस वर्ष आया- सन 2006
- एडवर्ड जेनर जिन्होंने सर्वप्रथम 1798 में छोटी चेचक का टीका तैयार किया था उन्हें फादर ऑफ इम्यूनोलॉजी कहा जाता है#paperout.in
- येलो स्टोन नेशनल पार्क अमेरिका में स्थापित, विश्व का पहला नेशनल पार्क है
- प्रिजर्वेशन ऑफ़ एयर एंड वाटर पॉल्यूशन एक्ट- सन 1974
- द एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट- सन 1986
- द नेशनल एनवायर्नमेंटल पालिसी- सन 2006
- भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना- सन 1952
- भारतीय पशु क्रूरता अधिनियम- सन 1968
- भारत में वर्ल्ड वाइल्ड फंड की स्थापना- सन 1987#paperout.in
50-one liners for several exams(general agriculture special)-1
50-one liners for several exams(environment science special)-2
50-one liners for several exams(environment science special)-1
किसी प्रश्न या सुझाव हेतु आप हमें 9453513579, 7007143425 पर whatsaap कर सकते हैं, हमारे facebook page से जुड़ सकते हैं 🤓
अथवा
आप हमें नीचे comment box👇 में भी लिख सकते हैं
51-one liners for several exams(environment + agrometeorology special)-3
Reviewed by Ravi kumaR
on
March 11, 2018
Rating:
Sikkim 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Book 2023 for NCERT Distribution Process Starts Centrally with Sikkim Government Guideline and Board of Secondary & Higher Secondary Education is the State Level Authority for Conducting Examinations and Providing Assurance for the Quality of Education imparted in Schools within Sikkim Supervision of Secondary Education Department. Sikkim 10th Class Textbook Sikkim 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Textbooks 2023 is Available Our Web Portal, Board of Secondary Education Sikkim Adopt By has NCERT Textbooks at the High School Standard in Prepare by Senior experts.
ReplyDelete