Environment Quiz.10
1:-पी.वी.सिन्धु के बारे में दिए गए निम्न कथनों पर ध्यान दें-
(१)सिन्धु एक अन्तराष्ट्रीय टेनिस खिलाडी है
(२)सिन्धु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिन्धु है
(३)२०१६ में सिन्धु ने ओलम्पिक में रजत पदक जीता
(४)सिन्धु कर्नाटक की रहने वाली है
सही कथन है-
(a)२ व ३
(b)१, २ व ३
(c)२, ३ व ४
(d)केवल ३
2:-मधुबनी लोक कला सम्बंधित है-
(a)बिहार
(b)राजस्थान
(c)बंगाल
(d)महाराष्ट्र
3:-पेशे से वकील 26 वर्षीय उप्पमा विरड़ी को उनकी चाय की दीवानगी ने---------------में बिज़नेस वुमन ऑफ़ द ईअर का अवार्ड दिलाया-
(a)इंग्लैंड
(b)आस्ट्रेलिया
(c)भारत
(d)रूस
4:-गोवा की क्षेत्रीय भाषा है-
(a)कन्नड़
(b)तमिल
(c)कोंकणी
(d)कुडुक
5:-सुनहरा हल्का पीला शहद प्राप्त होता है-
(a)रबड़ से 
(b)लीची से
(c)सरसों से 
(d)उपरोक्त तीनों से
6:-पत्तियों को जलाना फायदेमंद है?
(a)मृदा के लिए
(b)वायु के लिए
(c)नहीं
(d)कीटों के लिए
7:-बच्चे के व्यवहार के अध्ययन का सबसे अच्छा तरीका है-
(a)व्यक्तिगत अध्ययन विधि
(b)व्यवहारिक विधि
(c)निरिक्षण विधि
(d)साक्षात्कार विधि
8:-गणित व विज्ञान में अच्छा होने के लिए आवश्यक है-
(a)लिखने व याद करने की आदत
(b)रटने में माहिर होना
(c)तार्किक और अमूर्त सोच का होना
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
9:-ताजमहल को सार्वधिक क्षति पहुच रही है-
(a)अम्लीय वर्षा से
(b)ग्लोबल वार्मिंग से
(c)पर्यटकों से
(d)वायु प्रदूषण से
10:-पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था- 
(a)रूस
(b)सर्बिया
(c)स्वीडन
(d)आस्ट्रिया
Answers:-1-a, 2-a, 3-b, 4-c, 5-d, 6-c, 7-a, 8-c, 9-d, 10-c
Environment Quiz.10
 
        Reviewed by Ravi kumaR
        on 
        
January 04, 2018
 
        Rating: 
 
        Reviewed by Ravi kumaR
        on 
        
January 04, 2018
 
        Rating: 

No comments: