Try, improve, learn & sharE

Environment Quiz.16


1:-किरानें की थैलियां अधिकतर बनती हैं-

(a)हाई डेंसिटी पॉलिथिलीन

(b)लो डेंसिटी पॉलिथिलीन 

(c)लीनियर लो-डेंसिटी पॉलिथिलीन

(d)पाली बेंजीन


2:-धरती कितने डिग्री के कोण पर, अपनी कक्षा में झुकी हुई है?

(a)22.9

(b)32.4

(c)22.7

(d)23.5 


3:-समुद्र द्वारा पृथ्वी की सतह की अपेक्षा कितनी दर से सूर्य की किरणों का अवशोषण किया जाता है?

(a)दुगुनी

(b)तिगुनी

(c)चार गुना

(d)समान


4:-वाटर फुटप्रिंट की अवधारणा आधारित है-

(a)बढ़ते जल प्रदूषण पर

(b)जल की खपत पर

(c)जल चक्र पर

(d)उपरोक्त में से कोई नहीं


5:-अल-नीनो नामक घटना सामान्यत: किस महासागर में घटित होती है-

(a)अरब सागर

(b)हिन्द महासागर

(c)प्रशांत महासागर

(d)ध्रुवीय महासागर

Please like us on facebook & join our facebook grouP

6:-स्नान योग्य जल का ph होना चाहिए-

(a)6.5 - 8.5

(b)2 - 3

(c)4.5 - 6.5

(d)8.5 - 11.5


7:-राष्ट्रिय सौर मिशन के अंतर्गत कितने मेगावाट की संकेंद्रित सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता प्राप्त करने का भी लक्ष्य है-

(a)10000

(b)5000

(c)3500

(d)1000


8:- देश के 50 हजार स्कूलों को सीधे तौर पर सरकार की ऊर्जा संरक्षण योजना से जोड़ने वाला पोर्टल है-

(a)www.energy.gov.in

(b)www.earthsaver.in

(c)www.energysavers.co.in

(d)www.saveenergy.gov.in


9:-जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPCC) को औपचारिक रूप से कब को लागू किया गया?

(a)25 मई 2012

(b)31 मार्च 2007

(c)30 जून 2008

(d)19 दिसम्बर 2002


10:-ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा जल संचित करने के लिए अधिकांशत: किस संरचना का प्रयोग किया जाता है-

(a)पुनर्भरण खाई

(b)नलकूप

(c)पुनर्भरण कूप

(d)गेबियन संरचना

Answers:-1-a, 2-d, 3-a, 4-b, 5-c, 6-a, 7-d, 8-c, 9-c, 10-d
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 8853023198, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
Environment Quiz.16 Environment Quiz.16 Reviewed by Ravi kumaR on January 15, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.