Environment Quiz.12
1: कोयले की खानों में प्राया विस्फोट
इस गैस के कारण होता है?
I.हाइड्रोजन
II.कार्बन मोनोऑक्साइड
III.मेंथेन
IV.ऑर्गन
2: लक्ष्मी विश्वनाथन किस नृत्य में
पारंगत है?
I.भरतनाट्यम
II.कथकली
III.मणिपुरी
IV.मोहिनीअट्टम
3: इकाइनोडर्मेटा वर्ग के जंतुओं की
त्वचा होती है?
I.कांटेदार
II.तैलीय
III.क्षेददार
IV.मुलायम
4: विंबलडन ओपन टेनिस का आयोजन किया
जाता है प्रत्येक वर्ष-
I.जनवरी में
II.मई जून में
III.जून जुलाई में
IV.अगस्त सितंबर में
5: निम्नलिखित में से कौन मादा जनन
तंत्र का भाग नहीं है?
I.अंडाशय
II.गर्भाशय
III.शुक्रवाहिनी
IV.डिंबवाहिनी
6: डॉल्फिन संबंधित है?
I.पक्षी वर्ग से
II.उभयचर वर्ग से
III.मत्स्य वर्ग से
IV.स्तनधारी वर्ग से
7.बर्फ पर उगने वाले सवालों को कहा
जाता है?
I.ब्रायोफाइटा
II.टेरिडोफाइटा
III.क्रिप्टोफाइटा
IV.लीथोफाइटा
8. भोजन पकाते समय यदि बर्तन की बाहरी
तली काली हो रही है तो इसका मतलब है कि?
I.भोजन पूरी तरीके से नहीं पका
II.इंधन पूरी तरीके से नहीं जल रहा
III.इंधन पूरी तरीके से जल रहा है
IV.ईंधन में नमी है
9. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन से
गुणसूत्र संयोजन उत्तरदाई है?
I.XX
II.XY
III.XXX
IV.XO
10. निम्नलिखित के किसके पाचन में सहायक
होती है?
I.प्रोटीन
II.स्टार्च
III.फाइबर
IV.वसा
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें:
8853023198, 8299717989
&
because sharing is caring🤓
Environment Quiz.12
Reviewed by Ravi kumaR
on
January 10, 2018
Rating:
No comments: