Try, improve, learn & sharE

Reasoning Quiz No-3


1- तस्वीर में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रामू ने कहा, "उसकी मां का भाई मेरी मां के पिता का एकमात्र पुत्र है।" लड़की की मां रामू से कैसे संबंधित है?
A. माँ
B. बहन
C. चाची
D. दादी
E. इनमें से कोई नहीं

2- अगर A + B का मतलब A B का भाई है; A - B का मतलब है A B की बहन है और A x B का मतलब है A B का पिता है। निम्नलिखित में से किस कथन का मतलब है C M का बेटा है?
A. M - N x C + F
B. F - C + N x M
C. N + M - F x C
D. M x N - C + F

3-एक तस्वीर को इंगित करते हुए वर्मा जी ने कहा, "वह मेरे भाई के पिता की एकमात्र बेटी का पुत्र है।" कैसे वर्मा जी तस्वीर के व्यक्ति से संबंधित है?
A. भतीजा
B. भाई
C. पिता
D. मातृ अंकल

4- अगर रेनू कहती है, "विद्या के पिता रमन मेरे ससुर सुमेर सिंह का एकमात्र पुत्र हैं", तो आकांक्षा, जो विद्या की बहन है, सुमेर सिंह से संबंधित हैं?
A. भतीजी
B. पुत्री
C. पत्नी
D. बहु
E. इनमे से कोई नहीं

5- छह व्यक्ति हैं A, B, C, D, E और F, C F की बहन E के पति का भाई है। D A के पिता और F के दादा हैं। समूह में दो पिता, तीन भाई और एक माँ हैं। माँ कौन है?
A. A
B. B
C. C
D. D
E. E

6- एक महिला ने एक आदमी को अपनी मां के भाई के बेटे के रूप में परिचय दिया। आदमी, स्त्री से कैसे संबंधित है?
A. भतीजा
B. पुत्र
C. चचेरा भाई
D. पोता

7- एक परिवार में छह सदस्य A, B, C, D, E और F। B C का बेटा है, लेकिन C B की माँ नहीं है A और C एक शादीशुदा जोड़े हैं। E C का भाई है। D A की बेटी है, F A का भाई है। A की कितनी संताने हैं?
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4

8- एक फोटो की ओर इशारा करते हुए एक महिला प्रमोद से कहती है कि “मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ तथा उसका पुत्र तुम्हारा मामा है” | उस महिला का प्रमोद के पिता से क्या सम्बन्ध है?
A. भाभी
B. पत्नी
C. चाची
D. माता

9- एक आदमी का परिचय देते हुए एक औरत कहती है, “वह मेरी माँ की माँ का एकमात्र पुत्र है” | उस औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A. माँ
B. बुआ
C. बहन
D. भांजी

10- : यदि रामू, पियूश के बेटे के बेटे का भाई है, तो रामू से पियूष कैसे है?
A. पुत्र
B. भाई
C. चचेरे भाई
D. पोता
E. अंकल

चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 8853023198, 8299717989
एवं

plz Like & Share our efforts with ur friends



Reasoning Quiz No-3 Reasoning Quiz No-3 Reviewed by Ravi kumaR on December 06, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.