Agriculture Quiz-17
1:-भारतीय जीडीपी में कृषि का प्रतिशत है-
(a)16.5
(b)२9.8
(c)45.4
(d)22.7
2:-भारतीय मेडिकल अनुसन्धान परिषद के अनुसार प्रति व्यक्ति कम से कम कितना दूध प्रत्दीन उपलब्ध होना चाहिए?
(a)180 ग्राम
(b)108 ग्राम
(c)210 ग्राम
(d)300 ग्राम
3:-भारत में कुल दुग्ध उत्पादन का कितना प्रतिशत केवल भैसों से प्राप्त होता है?
(a)51.06
(b)58.76
(c)47.00
(d)36.09
4:-विकसित देशों में दूध का प्रमुख स्त्रोत यह जानवर है-
(a)ऊँट
(b)बकरी
(c)भैंस
(d)गाय
5:-ऑपरेशन फ्लड का उद्देश्य था-
(a)बाढ़ से बचाव
(b)मैन्ग्रूव पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी
(c)दुग्ध उत्पादन में वृद्धि
(d)बांधों का निर्माण
Please like us on facebook & join our facebook grouP
6:- १ जोड़ा स्तनग्रंथियां निम्न में से किस्मे पायी जाती हैं?
(a)सुअर
(b)भैंस
(c)गाय
(d)घोड़ी
7:-निम्न में से दूध में पायी जाने वाली प्रोटीन है-
(a)केसीन
(b)एल्ब्यूमिन
(c)ग्लोब्युलिन
(d)उपरोक्त तीनों
8:-देश का पहला दुग्ध सहकारी संघ कहाँ खोला गया था?
(a)इलाहाबाद/उत्तरप्रदेश
(b)आनंद/गुजरात
(c)पटना/बिहार
(d)दिसपुर/असम
9:-ऑक्सीटोसिन न्यासर्ग निम्न में से किस ग्रंथि द्वारा स्त्रावित होता है?
(a)हाइपोथैलेमस
(b)एड्रिनल ग्रंथि
(c)पियूष ग्रंथि
(d)अवटु ग्रंथि
10:-स्तन्धारी जीव बिना स्तनों का-
(a)कंगारू
(b)प्लेटिपस
(c)चमगादड़
(d)व्हेल
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें whatsaap पर सम्पर्क करें: 8853023198, 8299717989
एवं
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
Agriculture Quiz-17
Reviewed by Ravi kumaR
on
January 20, 2018
Rating:
No comments: