Try, improve, learn & sharE

For AFO EXAM 2018 (Day-6) Important points regarding agriculture

For AFO EXAM 2018 (Day-6) Important points regarding agriculture

  1. श्री राधामोहन सिंह जी ने उड़ीसा  के अरगोल में ICFMD ( International centre for foot and mouth diseases) उद्घाटन किया।
  2. कृषि कर्मन अवार्ड की शुरुआत 2010- 11 में हुई जिसेे चावल, गेहूं, दाल और कोर्स अनाज कें अच्छे उत्पादन वाले राज्यों को दिया जाता है
  3. कृषि कर्मण अवार्ड 2015-16 पाने वाले राज्य मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, त्रिपुरा, मेघालय हैं
  4. कृषि उन्नति मेला 2017 का आयोजन फिर 15 से 17 के बीच IARI , नई दिल्ली में हुआ
  5. Mission fingerling के अंतर्गत मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया
  6. PAU Bt-1, F-1861 और RS-2013 कपास की GM फसले जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान द्वारा निकाली गई हैं

  7. FLRP (food legumes research platform)  अंबाला में स्थापित हो गया है
  8. 2017 के दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषणा हुई कि अगले 3 महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदल दिया जाएगा
  9. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए गृह ऋण 9 लाख पर 4% की छूट और 12 लाख पर 3 % की छूट मिलेगी
  10. भारत और केन्या के बीच कृषि के क्षेत्र में 100 मिलियन यूएस डॉलर का एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए हैं
  11. ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए IFFCO ने BOB के साथ सम्बध किया और इसमें Rs 2500 की ओवरड्राफ्ट सुविधा है।
  12. भारतीय  उत्पादकता सप्ताह हर साल 12 से 18 फरवरी के बीच मनाया जाता है ।

  13. नाबार्ड ने 157 करोड़ ऋण हरियाणा सरकार को जल परियोजना के लिए दिया
  14. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जनवरी 2017 में रांची एवं रायपुर में खोली गई।
  15. भारतीय बीज कांग्रेस 2017 का उद्घाटन राधामोहन सिंह के द्वारा 12 फरवरी 2017 को कोलकाता में किया गया और यह 12 से 14 फरवरी तक चला जिसकी थीम seed of joy रही।
  16. ICFA द्वारा ग्लोबल एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2016 रतन टाटा को दिया गया
  17. गंगा नदी के किनारे ऑर्गेनिक खेती के अंतर्गत 136 गांव को जोड़ा गया और इस प्रोग्राम का नाम परंपरागत कृषि विकास योजना जिसे नमामि गंगा प्रोग्राम से जाना जाता है।
  18. सरकार द्वारा दो भारतीय कामधेनु प्रजनन सेंटर इटारसी और नेल्लोर में स्थापित किए गए जिसमें 25- 25 करोड़ की सहायता मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश ने की।

  19. e -pahuhaat portal का शुभारंभ राधा मोहन सिंह के द्वारा 26 नवंबर 2017 को किया गया।
  20. नेशनल फोर्स क्वॉलिटी मिशन का शुभारंभ 2007 में किया गया
  21. हलदार ऑर्गेनिक फार्मर अवार्ड मे 1 लाख दिया जाता हैं ।
  22. स्वस्थ धारा खेत हरा मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्क्रीन से संबंधित है
चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 9453513579, 8299717989
&
plz Like & Share our efforts with ur friends👈
because sharing is caring🤓
For AFO EXAM 2018 (Day-6) Important points regarding agriculture For AFO EXAM 2018 (Day-6) Important points regarding agriculture Reviewed by Onlineexamfever on January 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.