Try, improve, learn & sharE

Math Quiz No-2


1:- a 10000 रु. की पूँजी से व्यापार शुरू करता है और 4 महीनों के बाद b 5000 रु. की पूँजी के साथ शामिल हो जाता है, वर्ष के अंत में 2000 रु. के कुल लाभ में a का हिस्सा क्या होगा?
(a)1500 रु.
(b)1000 रु.
(c)750 रु.
(d)900 रु.

2:-एक आदमी और लड़का और एक लड़का खुदाई का कार्य 40 दिन में कर सकते हैं, उनकी खुदाई का अनुपात 8:5 है, यदि लड़का अकेले कार्य करे तो कार्य कितने दिन में पूरा होगा?
(a)68
(b)53
(c)90
(d)104

3:-प्रतिवर्ष किस प्रतिशत दर पर 1800 रु. की राशि 10 वर्षों में 2700 रु. हो जाएगी?
(a)5%
(b)8%
(c)0.7%
(d)6.75%

4:-5214 रु. a, b और c में बाटें गए जिससे a, b से 25% और c से 20% अधिक पाता है, a को कितने रु. मिलेंगे?
(a)1633
(b)1497
(c)1980
(d)2000

5:-एक व्यक्ति के पास २ तरह के शक्कर है जिनमे से एक वह 3.20रु. प्रति किलोग्राम की दर से 20% की हानि पर और दूसरी शक्कर 6रु. प्रति किलोग्राम की दर से 20% लाभ पर बेचता है, यदि वह दोनों तरह की शक्कर के मिश्रण को 4.50रु. प्रति किलोग्राम की दर से बेचता है तो उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई?
(a)20% का लाभ
(b)16% की हानि
(c)न कोई लाभ न कोई हानि
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं

6:-किसी संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है, इस प्रकार प्राप्त संख्या का 3 गुना 75 के बराबर है, वह कौन सी संख्या है?
(a)8
(b)6
(c)7
(d)5

7:-एक विद्यालय में लड़के और लड़कियों का अनुपात 3:2 है, यदि इसमें 20% लड़के और 25% लडकियां वयस्क हों, तो अवयस्क छात्र कितने प्रतिशत हैं?
(a)58%     
(b)65%
(c)78%
(d)85%

8:- 20 उम्मीदवारों के एक समूह की औसत आयु 45 वर्ष है, एक नए उम्मीदवार के आ जाने से समूह की औसत आयु 6/7 वर्ष घट जाती है नए उम्मीदवार कई आयु है?
(a)26
(b)27
(c)33
(d)35

9:-दो बस जो समान लम्बाई की हैं, समान दिशा में समान्तर रेखाओं में क्रमश: 46 किमी/घंटा और 96 किमी/घंटा की चाल से चल रही हैं, यदि तेज रफ़्तार बस दूसरी बस को 36 सेकेण्ड में पार कर जाती है तो बसों की लम्बाई है?
(a)40
(b)50
(c)60
(d)80

10:-क्रमश: दो बट्टों 20% व 25% के समतुल्य एक बट्टा होगा?
(a)20%
(b)30%
(c)40%
(d)50%


चर्चा व प्रश्नोत्तर हेतु हमें  whatsaap पर सम्पर्क करें: 8853023198, 8299717989
एवं

plz Like & Share our efforts with ur friends👈

Math Quiz No-2 Math Quiz No-2 Reviewed by Ravi kumaR on December 02, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.